×

अगर लंबे और खूबसूरत नाखून चाहते हैं तो लगायें यह नेल एक्सटेंशन,जाने तरीका 

 

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,पिछले कुछ सालों में नेल आर्ट का चलन बढ़ा है और साथ ही बढ़ी है, नेल सैलून की संख्या नेल आर्ट की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि एक अनुमान के मुताबिक इस साल तक भारत में नेल आर्ट का बाजार 105.20 मिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच जाएगा। वहीं अनुमान है कि 2029 तक इस ट्रीटमेंट को करवाने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ 54 लाख तक पहुंच जाएगी। 

कितने तरह के हैं नेल एक्सटेंशन?
नेल एक्सटेंशन अब कई तरह के उपलब्ध हैं, जिनमें एक्रेलिक और जेल एक्सटेंशन प्रमुख हैं। वैसे इन दोनों में से एक्रेलिक नेल एक्सटेंशन ज्यादा लोकप्रिय हैं क्योंकि ये लंबे समय तक टिकते हैं। एक्रेलिक नेल एक्सटेंशन को बनाने के लिए तरल मोनोमोर को पॉलिमर के पाउडर के साथ मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार किया जाता है।

वक्त और पैसे की बातें
नेल एक्सटेंशन करवाने में आपको कितना वक्त लगेगा, यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपने लिए एक्सटेंशन की लंबाई और डिजाइन कैसा चुना है। एक सामन्य-सा डिजाइन करवाने में आपको आधे घंटे से लेकर एक घंटे का वक्त कम-से-कम लग सकता है। नेल आर्ट का डिजाइन आप जितना मुश्किल चुनेंगी, आपको नेल आर्ट करवाने में वक्त उतना ही ज्यादा लेगा।

खूबसूरत नाखून न दे जाएं परेशानी

1) ब्यूटी एक्सपर्ट गुंजन तनेजा कहती हैं कि नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले इस बात की तसदीक करें कि आपके नाखून सेहतमंद हों। नेल एक्सटेंशन लगाना एक बाहरी प्रक्रिया है, जिसमें आपके नाखून के ऊपर ग्लू की मदद से एक्सटेंशन को चिपकाया जाता है। ऐसे में आपके नाखून को सांस लेने का मौका नहीं मिलेगा।

2) अगर आपको नेल एक्सटेंशन का शौक है, तो दो माह के लिए नेल एक्सटेंशन लगवाने के बाद बीच में कम-से-कम पांच से दस दिन अपने नाखूनों को सांस लेने का मौका दें, तभी नाखून सेहतमंद रहेंगे।

3) नेल एक्सटेंशन करवाने के लिए हमेशा ऐसे नेल आर्ट सैलून का चुनाव करें, जहां अच्छे उत्पाद का इस्तेमाल किया जाता है और जहां की सर्विस अच्छी होती है। बहुत सस्ती जगह पर जाने से बचें। हमेशा अच्छे नेल आर्टिस्ट का चुनाव करें। जिस आर्टिस्ट के पास हमेशा भीड़ रहती है, तय है कि वह अपने काम में भी अच्छा होगा। इंटरनेट पर रिव्यू पढ़ने के बाद ही नेल आर्टिस्ट का चुनाव अपने लिए करें।

4) नेल उतरवाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आर्टिस्ट नाखूनों को बहुत ज्यादा ना रगड़े। नाखूनों को ज्यादा रगड़ने से उनकी सेहत बिगड़ जाती है।

5) इस बात का ध्यान रखें कि नेल आर्टिस्ट अपना काम करते वक्त नेल ऑयल और क्यूटिकल क्रीम का इस्तेमाल भी जरूर करे ताकि आपके नाखून और क्यूटिकल सेहतमंद रहें।