×

प्रेगनेंसी में भी आप इस तरह से रह सकते हैं खूबसूरत

 


स्ट्रेच मास्क- भ्रूण के विकास के साथ पेट की त्वचा में खिंचाव आ जाता है। इसके लिए आप मॉयस्चराइजर या विटमिन ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुंहासे- अगर आप इस दौरान मुहासों की समस्या से परेशान हो तो इसके लिए पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें। एंटीबॉयोटिक दवाइयों का सेवन बिल्कुल भी न करें।

खुजली- मांसपेशियों में खिंचाव से शरीर में खुजली की समस्या होती है। इसके लिए आप हेवी क्रीमयुक्त मायस्चरॉइजर का इस्तेमाल करें।

मेलास्मो- इससे चेहरे पर जगह-जगह पिग्मेंटेशन होने लगते हैं जिससे चकत्ते पड़ जाते हैं। इसके लिए आप एसपीएफ 30 वाला सनस्क्रीन क्रीम चेहरे पर जरूर लगाएं।