97% लोग नहीं जानते है पतले बालों को घना करने का ये सबसे आसान नुस्खे, लड़कियां ज़रूर पढ़े
जयपुर। बाल महिला तथा पुरुष में खूबसूरती का प्रतीक होते है। खूबसूरत तथा घने बाल हिला तथा पुरुषों में आत्म विश्वास को बढ़ाते हैं। कम बालों तथा गंजेपन से जूझ रहे लोगों को कम बालों को लेकर काफी शर्म महसुस होती है। आप को बता दें कि बोलों को लंबा तथा घना बनाने के लिए बाजार में कई सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। ये प्रोडक्ट आप के बालों को लंबा तथा घना बनाने के लिए आप की मदद करते हैं।
आज हम आपको अपने बालों को लंबा तथा घाना बनाने के महत्वपूर्ण नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1 सेब का सिरका
सेब का सिरका आप के बालों को लंबे तथा घने बनाने में काफी मदद करता है। सेब के सिरका को बालों में लगाने से बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है। तथा सेब का सिरका आप के बालों में पीएच संतुलन को बनाए रखता है।
विधि:
अबने बालों को लंबा तथा घना बनाने के लिए एक बड़ी कड़ाई में 100 ग्राम सेव का सिरका लें तथा उसमें 1 लीटर पानी मिला लें। तथा इशके बाद पानी तथा सेब के सिरका को अच्छे से मिला लें। तथा सेब के सिरका के इस घोल को अपने बालों में लगाने से पहले अपने बालों को अच्छे से शैम्पू से धो लें तथा तथा इसके बाद सेब के सिरका को बालों में लगा लें।
तथा इसके बाद इसे रात भर सूखने दें। इस क्रिया को लगाताकर 10 दिनों तक करने से आप के बालों का झड़ना बंद हो जाएगा। तथा आप के बाल घने और लंबे हो जाएंगे।