×

बोर्ड एग्जाम के लिए कम समय में कर सकते है अच्छी तैयारी जानिए कैसे

 

बोर्ड एग्जाम के लिए कितना भी समस मिल जाएं बच्चों को उनको कम ही लगता है और कुछ बच्चों को पैपर के अंत समय में ही पढना अच्छा लगता है आइए आपको बताते है कम समय में बोर्ड एग्जाम की कैसे तैयारी करें।

सबसे पहले अपना कोर्स देख लें कि आपको किस बिषय के लिए कितना पढ़ना है।

Teenagers working with digital tablets classroom

अपने सारे बिषय के नोट्स पूरे कर लें।

पढ़ाई करते वक्त सारा ध्यान पढ़ाई में लगाएं।

लगातार दो-तीन घंटे नहीं पढ़े आधे या एक घंटे बाद ब्रेक लें।