×

किसी भी जॉब में मुकाम दिलाता है आपको आपका कम्यूनिकेशन

 

जयपुर। किसी भी नौकरी या बिजनेस में मुकाम पाने के लिए सिर्फ हमारा उस काम के प्रति जानकारी ही बहुत नहीं है।उसके लिए हमारा व्यवहार ,बोलने का बात करने का तरीका भी उतना ही महत्व रखता है।

अपना कम्यूनिकेशन अच्छा करने का सबसे बेस्ट तरीका है पहले तो अपने काम की सारी नॉलेज तथा बाद में अपनी उस नॉलेज को सबके सामने रखने का तरीका। अगर सामने वाले ने आपकी बात आसानी से समझ ली तो ही आपकी नॉलेज का महत्व माना जाता है।

हमेशा सीधे तरीके से  अपनी बात कह देना बोरियत भरा हो जाता है इसीलिए आपको सामने वाले के हिसाब से अपनी बात जाहिर करनी चाहिए।इसके लिए आपको हर फील्ड के अलग-अलग लोगों से बात करने की आवश्यकता है।

किसी से बात करते समय आपकी बॉडी लैंग्वेज सबसे महत्वपूर्ण होती है। कभी भी बात करते वक्त ज्यादा हिले-डूले नहीं इसकी बजाय एक जगह खड़ें होकर अपनी बात करें।

कम्यूनिकेशन करते वक्त भाषा का भी बहुत महत्व है आपको जो भी भाषा सबसे अच्छी तरह आती है तथा आप जिस भी भाषा में कंफ्र्ट फिल करते है हमेशा अपनी बात में उसी भाषा का उपयोग करें।