×

घर के बाहर जाये बिना भी आप अपने हुनर के बसबूते कमाई कर सकते है

 

जयपुर। आपके पास किसी फील्ड की डिग्री है और अगर नहीं भी है तो भी आप घर बैठे अपना खुद का बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ थोड़े हौसले की जरुरत है। घर बैठे काम करने के कई ऑप्शनस् है जिसमें

अनुवाद-अगर आप हिंदी भाषा में अच्छा लिख लेती है। या फिर हिंदी को अंग्रेजी और अंग्रेजी को हिंदी में अच्छे से अनुवाद कर सकती है तो आप घर बैठे इस काम को करके भी कमाई कर सकती है।इसके लिए आपको किसी भी कंपनी से संपर्क करना होगा।

हैण्डीक्राफ्ट- आजकल हैण्डमेड चीजों को घर पर सजाने या किसी को गिफ्ट करने का बहुत चलन है।जिस तरह ऐसी खुबसूरत वस्तुओं को भारी दाम लेकर दुकानों में बेचा जाता है। वैसे ही आप भी ऐसी वस्तुएं बना कर ना सिर्फ अपना घर सजा सकती है बल्कि अपनी इस मेहनत से पैसा भी कमा सकती है।

ट्यूशनस्- यदि आप हायर एजुकेटेड है और कुछ कारणों से बाहर नौकरी नहीं कर सकती है तो आप अपने घर पर ही बच्चों को ट्यूशन क्लासेज दे सकती है। बस इसके लिए आपकों थोड़ा छोटा सा प्रचार करने की जरुरत होगी।

कुकिंग- अगर आप कुकिंग अच्छी कर लेती है तो यकीन मानिए आपकी यही हॉबी आपका कमाई का जरिया बन सकता है। आप अच्छा खाना बना कर एक टिफिन सेंटर खोल सकती है और साथ ही कुकिंग क्लासेज भी चला सकती है।