×

ऐसी क्या वजह होती है कि लोग अपनी जॉब छोड़ देते है

 

कुछ समय के बाद हर कोई अपनी जॉब चेंज करने की बात करता है। ऐसी क्या परेशानी आ जाती है कि वह अपनी पूरानी जॉब छोड़कर नई जॉब करना चाहते है। आइए आपको बताते है कि जॉब छोड़ने की क्या वजह होती है।

कई बार ऐसा होता है कि सीनियर की वजह से जॉब छोड़नी पड़ती है।

जितना आप काम कर रहें है आपको उतनी सैलरी नहीं मिलना।

एक ही तरह का काम करते – करते बोर हो जाना।

ऑफिस के माहौल से परेशान होकर भी कई बार लोग जॉब छोड़ने के लिए तैयार रहते है।