×

रेलवे परीक्षा के पदें पर अपर आयु सीमा में बदलाव के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा का आयोजन

 

भारतीय रेलवे ने लोको पायलट्स और असिस्टेंट लोको पायलट्स में अभ्यर्थियों के लिये बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे ने भर्ती नियंत्रण बोर्ड परीक्षाओं में आवेदन करने के लिये अभ्यर्थियों की अपर आयु सीमा में बदलाव किया है।

आयु सीमा में बदलाव को लेकर बिहार के छात्रों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद भारतीय रेलवे ने आयु सीमा में बदलाव के साथ यह भी घोषणा कर दी कि रिलवे भर्ती परीक्षाएं जल्द ही क्षेत्रीय भाषाओं मलयालम, तमिल, कन्नड़, ओड़िया, तेलुगु और बांग्ला में भी आयोजित की जाएंगी।

रेलवे ने लोको पायलट्स और असिस्टेंट लोको पायलट्स के सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के पहले  अधिकतम आयु सीमा 28 से बदल कर 30 साल कर दी गई है। इसके साथ साथ ओबीसी के लिए पहले आयु सीमा 31 से बदल कर 33  कर दी गई है। वही एससी/एसटी की आयु सीमा 33 साल से बदल कर 35 साल कर दी गई है।

इसके साथ साथ ग्रुप डी की परीक्षाओं में भी अधिकतम आयु सीमा में बडे बदलाव किये गये है। ग्रुप डी की परीक्षाओं में सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 28 साल से बदल कर 30 साल ओबीसी की अधिकतम आयु 34 साल से बदल कर 36 साल और एससी/एसटी की अधिकतम आयु 36 साल से बदल कर 38 साल कर दी गई है।