×

'ना परीक्षा, ना इंटरव्यू' रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकली सबसे बड़ी भर्ती, जानिए सैलेरी से अप्लाई करने तक सबकुछ

 

जॉब्स न्यूज डेस्क !!! रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) उत्तर रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक 4096 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए न तो कोई परीक्षा होगी और न ही कोई इंटरव्यू। उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग के माध्यम से किया जाएगा.

उत्तर रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए rrcnr.org पर जाना होगा. 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के पास आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी उम्मीदवारों को आयु में पांच साल, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है। आवेदन शुल्क 100 रुपये होगा. हालांकि, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा।

RC NR Apprentice Vacancy: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

रेलवे अपरेंटिस के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए मैट्रिकुलेशन/एसएससी/10वीं पास में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। इसके अलावा दोनों आईटीआई परीक्षाओं में प्राप्त प्रतिशत अंकों के औसत की गणना करके मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में 10वीं पास और आईटीआई को बराबर महत्व दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट नवंबर 2024 को जारी की जाएगी. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 16700 रुपये से 26200 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।

RRC NR Apprentice Vacancy: जानिए किस क्लस्टर में होगी कितनी वैकेंसी

क्लस्टर

वैकेंसी

लखनऊ (LKO)

1607

C&W POH W/S जगधारी यमुना नगर

420

दिल्ली DLI

919

CWM/ASR

125

अंबाला (UMB)

494

मुरादाबाद MB

16

फिरोजपुर

459

NHRQ/NDLS P Branch

134

कुल

4096