×

नौकरी करना चाहते है तो इन क्षेत्रों में है खाली पदों की भारी भरमार

 

जयपुर। स्नातक कर चुके है औऱ लंबे समय से यदि बैंको में खाली पदों का इंतजार कर रहे है तो आपका ये इंतजार अब खत्म हो चुका है। बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदो पर अंतिम तिथी 13 मई के साथ भर्तियां निकाली है।

साथ ही उच्च शिक्षा निदेशालय सरकार गोवा में सहायक प्रोफेसर पर 277 पदों के लिए भर्तियां निकली है।जिसकी अंतिम तिथी 7 मई है।  महाराष्ट्र नगर सेवा में लेखाकार / लेखा परीक्षक, कर मूल्यांकन और प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 1889 भर्तियां निकली है।

12 वीं पास करके यदि आप बी.टेक,स्नातक भी कर चुके है तो आपके लिए देहरादून में तेल व प्राकृतिक गैस निगम में 1032 पदों पर आवेदन करने का मौका है। साथ ही राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन में क्लर्क और जूनियर सहायक के लिए 11255 पदों पर वेकेंसी निकली है।

8वीं पास कर चुके है तो स्थानीय स्व-सरकारी विभाग में सफाई कर्मचारी के लिए 21136 रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते है। इसकी अंतिम तिथी 15 मई है।

चिकित्सा,स्वास्थय परिवार कल्याण विभाग में जयपुर राजस्थान में सिर्फ 12वीं पास कर चुके विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। इसमें 4514 रिक्त पदों तक की वेकेंसी निकली है। बता दें इसके आवेदन करने की अंतिम तिथी 12 मई है।

????????????????????????????????????