×

DSSSB शिक्षक भर्ती परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन कराई जाएगी

 

जयपुर। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी परीक्षा के प्रारूप को अंतिम रूप देने में जुटी है। बोर्ड ने हाईकोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी कि  दिल्ली सरकार और तीनों निगम के स्कूलों में नियमित शिक्षकों की भर्ती परीक्षा इस बार ऑनलाइन हो सकती है।  इसमें कहा गया है कि निगम और दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी। अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने निगम के स्कूलों में 4366 शिक्षकों व 1540 विशेष शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की थी।

डीएसएसबी ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए 9232 और निगम स्कूलों के लिए 5906 (विशेष शिक्षक समेत) नियमित शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इन पदों के लिए पिछले साल आवेदन भरे जा चुके हैं। जिस पर पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया था। इसके बाद अब तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई। जिस पर जस्टिस वी. कामेश्वर राव की कोर्ट में बोर्ड की ओर से उपचिव एमके निखिल ने गैर सरकारी संगठन सोशल ज्यूरिस्ट की ओर से दाखिल अवमानना याचिका के जवाब में हलफनामा पेश किया।