×

साइंस के बच्चे बना सकते है इन फील्ड में करियर

 

10वीं के बाद ही बच्चे वह कोर्स लेना चाहते है जिन्हें आगे करियर में फायदा हो वह अपने करियर को लेकर ही 12वीं में बिषय लेते है। आइए आपको बताते है कि साइंस के बच्चे किस फील्ड में अपना करियर बना सकते है।

मेडिकल की डिग्री लेकर आप डॉक्टर बन सकते है।

नर्सिगं का कोर्स कर सकते है।

डेंटिस्ट का कोर्स करके दातों के डॉक्टर बन सकते है।

बायोटेक्नोलॉजी के फील्ड में फार्मा कंपनी में जॉब कर सकते है।