×

IPL 2020: नए यॉर्कर किंग बनकर उभरे टी नटराजन , दिग्गज खिलाड़ी भी हैं प्रभावित

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में टी नटराजन यॉर्कर किंग बनकर उभरे हैं।उनकी टीम भले ही टूर्नामेंट में खिताब जीतने से चूक गई हो लेकिन टी नटराजन की चर्चा तेज है। नटराजन ने आईपीएल के 13वें सीजन में सबसे ज्यादा 54 यॉर्कर गेंद डाली।

Women T20 Challenge 2020: फाइनल के तहत होगी कांटे की टक्कर की भिड़ंत,जानिए कब और कहां देखें मैच

इस मामले में दूसरे स्थान पर जेसन होल्डर हैं जिन्होंने 25 यॉर्कर फेंकी । वहीं 22 यॉर्कर डालने वाले ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं। एक तरह से टी नटराजन ने अनुभवी गेंदबाजों को यहां पछाड़ने का काम किया है। टी नटराजन की शानदार गेंदबाजी से कई दिग्गज खिलाड़ी भी प्रभावित रहे हैं।

IPL 2020: फाइनल मुकाबले में इन दो गेंदबाजों के बीच Purple cap के लिए होगी रोमांचक जंग

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, ऐसा अनकैप्ड गेंदबाज नहीं देखा जो कि नटराजन की तरह यॉर्कर फेंकता हो। गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के प्लेऑफ तक का सफर तय किया जहां वह दिल्ली के हाथों हार कर बाहर हो गई । सनराइजर्स हैदराबाद को यहां तक पहुंचाने में टी नटराजन का भी अहम योगदान रहा है, क्योंकि हैदराबाद टीम का भुवनेश्वर कुमार जैसा प्रमुख गेंदबाज चोटिल हो गया था और टीम की जिम्मेदारी बाकी गेंदबाजों पर ही थी।

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के लिए Kagiso Rabada ने बनाया विकेटों का खास रिकॉर्ड

टी नटराजन का टूर्नामेंट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
आईपीएल के 13 वें सीजन में टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है और इस बात की गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं।उन्होंने इस सीजन में खेले अपने 16 मैचों के तहत 31.50 की औसत और 8.02 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 16 विकेट चटकाए । टी नटराजन का आईपीएल में यह दूसरा सीजन रहा है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2017 में खेलते हुए 6 मैचों में 2 विकेट हासिल किए थे।