×

IPL 2020, SRH vs CSK: धोनी ने टॉस जीतकर क्यों लिया बल्लेबाजी का फैसला, खुद बताई बड़ी वजह

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में 29 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। धोनी ने टॉस जीता तो सबको लगा कि वह लक्ष्य का पीछा करेंगे लेकिन इस सीजन में पहली बार सभी को चौंकाते हुए उन्होंने पहले बल्लेबाजी फैसला लिया ।

IPL 2020: SRH vs CSK के मैच को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

बता दें कि मौजूदा सीजन में धोनी ने सात मैचों से तीन में टॉस जीता था और हर बार गेंदबाजी चुनी थी । ऐसे में यह सवाल था कि धोनी इस बार बल्लेबाजी का फैसला क्यों लिया । इसके पीछे की वजह बताते हुए धोनी ने खुद कहा कि बदलाव के लिए ऐसा करना चाहते हैं और मैदान के आकार पर भी इसमें बड़ा योगदान रह सकता है।

LIVE IPL 2020, SRH vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, देखें प्लेइंग XI

इस दौरान ही धोनी को याद दिलाया कि आईपीएल 2010 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी स्थिति में थी। तब उसने अंक तालिका में सातवें नंबर रहने के बावजूद वापसी करते हुए खिताब जीता था । इस दौरान धोनी उस वक्त को याद करते हुए कहा कि वो यादें अच्छी हैं और मनोबल भी मिलता है लेकिन वो और उनकी टीम इसके भरोसे नहीं बैठ सकती है क्योंकि उन्हें मैदान पर खुद को साबित करके दिखाना होगा।

Breaking, SRH vs CSK :चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस , पहले करेगी बल्लेबाजी

बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है । धोनी की सीएसके ने अब तक खेले अपने सात मैचों में से दो जीते हैं । धोनी की टीम के लिए टूर्नामेंट में करो या मरो की स्थिति है। अगर यहां से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को पांच मुकाबलें और जीतने होंगे।