×

IPL 2020, RR VS SRH: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 155 का लक्ष्य

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 40 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत जारी है। दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे  मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पारी समाप्त हुई है। बता दें कि मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इसलिए राजस्थान बल्लेबाजी के लिए उतरी ।

Virender Sehwag ने की बड़ी भविष्यवाणी, ब्रायन लारा के 400 रनों रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं ये दो बल्लेबाज

राजस्थान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी पारी संजू सैमसन के बल्ले से निकली। उन्होंने 26 गेंदों मे 36 रन बनाए। वहीं बेन स्टोक्स ने 32 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया । इसके अलावा रॉबिन उथप्पा (19), रियान पराग (20) स्टीव स्मिथ (19), जोफ्रा आर्चर (16*) ने भी अपनी पारियों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए घातक गेंदबाजी जेसन होल्डर की हैं जिन्होंंने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं विजय शंकर और राशिद खान को 1-1 विकेट लिया।

IPL 2020: इस फोटो को देखकर विराट कोहली को अपने स्कूल के दिनों की आ गई याद

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का दरोमदार अब प्रमुख रूप से बल्लेबाजों पर रहने वाला है । टीम के पास डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो जैसे स्टार खिलाड़ी हैं जो मैदान पर टिकते हैं तो टीम आसानी से जीत के लक्ष्य को हासिल कर लेगी।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग के दावेदार होंगे ये चार खिलाड़ी

हालांकि राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी भी अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए हैदराबाद को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकना चाहेंगे। राजस्थान की गेंदबाजी की अगुवाई जोफ्रा आर्चर के हाथों में रहने वाली है । दोनों टीमों के बीच अब दूसरी पारी में जीत के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।