जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। शिखर धवन ने आईपीएल में इतिहास रचने का काम किया है। धवन ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल का लगातार दूसरा शतक जड़ दिया । धवन ने इस दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है और ऐसा कारनामा किया है जिसे इससे पहले कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सका ।
IPL 2020 KXIP vs DC : शिखर धवन ने जड़ा शतक, दिल्ली ने पंजाब को दिया 165 का लक्ष्य
धवन आईपीएल में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो शतक लगाए हैं । बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अबु धाबी शेख जायेद स्टेडियम में 13 वें सीजन के 38 वें मैच के तहत भिड़ंत हुई। मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली ।
Yuvraj Singh ने कर डाली भविष्यवाणी, IPL 2020 का फाइनल खेलेंगी ये दो टीमें
धवन ने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके लगाए और 3 छक्के लगाए हैं। गौरतलब है कि शिखर धवन ने इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और वो उनका आईपीएल का पहला शतक रहा था। शिखर धवन ने उस मैच में 58 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।
IPL 2020:कौन हैं Daniel Sams? जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से किया IPL डेब्यू
धवन की पारी के दम पर ही दिल्ली को मुकाबले में 5 विकेट से जीत भी मिली थी। अब धवन ने पंजाब के खिलाफ भी मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है जिसका फायदा टीम का मिलता भी दिख रहा है। बता दें कि शिखर धवन आईपीएल के शुरुआती मैच में ऱन बनाने को लेकर संघर्ष करते हुए नजर आए थे लेकिन अब उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है। माना जा रहा है कि शिखर धवन की यही फॉर्म आगे भी जारी रहती है कि तो वह विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बनेंगे।