IPL 2021, SRH vs RR हैदराबाद के खिलाफ चला Sanju Samson का बल्ला ,खेल डाली ताबड़तोड़ पारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 40 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया । संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए अहम मुकाबले में 57 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली।
IPL 2021, SRH vs RR संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 165 रनों का लक्ष्य
संजू सैमसन की इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बना सकी। बता दें कि संजू सैमसन ने लगातार दूसरे मैच मे अपनी टीम के लिए अर्धशतक ठोका है। मौजूदा सीजन के तहत संजू सैमसन के प्रदर्शन को देखा जाए तो शानदार रहा है । संजू सैमसन अब तक अपने खेले 10 मैचों में 433 रन बनाए हैं।
T20 World Cup फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी, फाइनल मैच देखने आ सकेंगे इतने दर्शक
इस दौरान संजू सैमसन ने एक शतक भी जड़ा है। अब तक वह इस सीजन के तहत 41 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं।संजू सैमसन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है, उन्हें अपनी टीम को चैंपियन बनाना होगा। मौजूदा सीजन के तहत राजस्थान रॉयल्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
IPL 2021, SRH vs RR मैच में हुआ टॉस, देखें हैदराबाद और राजस्थान की Playing XI
बता दें कि आईपीएल 2021 रोमांचक मोड़ आ गया है और टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर जंग चल रही है।राजस्थान रॉयल्स के लिए भी प्लेऑफ का टिकट लेना आसान नहीं रहने वाला है। संजू सैमसन की कप्तानी में अब तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया है।