×

IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो इन दो टीमों के बीच खेला जा सकता है फाइनल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस , दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। टूर्नामेंट की चौथी टीम केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद में से एक होगी।

IPL 2020:क्या क्रिस गेल ने संन्यास ले लिया? KXIP के बाहर होने के बाद किया ये ट्वीट

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्लेऑफ के बाद कौन सी दो टीमें के बीच फाइनल मैच होने की संभावना है । प्लेऑफ में जहां मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी ओर आरसीबी का सामना केकेआर और हैदराबाद में से किसी एक के साथ होगा।

IPL 2020: ऐसे 5 खिलाड़ी जिन पर अगले सीजन में शायद ही कोई टीम लगाए दाव !

अगर दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंचती है , वहीं दूसरी ओर आरसीबी भी फाइनल में पहुंच सकती है। हालांकि इसके लिए आरसीबी को एलिमिनेटर और दूसरे   प्लेऑफ में जीत दर्ज करना होगी। मुंबई इंडियंस की फाइनल में पहुंचने की संभावना इसलिए कम हो गई है कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हैं और अगर वह प्लेऑफ में मैदान पर नहीं उतरते हैं तो टीम पर बाहर होने का खतरा भी मंडरा सकता है । रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कीरोन पोलार्ड वैसे तो शानदार कप्तानी कर रहे हैं लेकिन फिर टीम का संतुलन बिगड़ सकता है।

IPL 2020 में नाकाम रहने के बाद इन पांच खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म

दिल्ली और बैंगलोर के बीच अगर फाइनल होता है तो आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों ने अभी तक एक भी बार प्लेऑफ में अपने नाम खिताब नहीं किया है लेकिन इस बार ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीदों दोनों टीमों को है। बता दें कि आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई  में खेला जाएगा, जिस पर दुनिया भर के नजरें होंगी।