IPL 2021, SRH vs RR संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 165 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 के 40 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हो रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मुकाबले में पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम कप्तान संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है।
T20 World Cup फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी, फाइनल मैच देखने आ सकेंगे इतने दर्शक
राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए और हैदराबाद के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। कप्तान संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए सबसे बडी़ पारी खेली । उन्होंने 57 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
IPL 2021, SRH vs RR मैच में हुआ टॉस, देखें हैदराबाद और राजस्थान की Playing XI
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट सिद्धार्थ कौल ने लिए ।वहीं संदीप शर्मा , भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिए। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स कीटीम को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना हैं तो यहां जीत दर्ज करनी होगी। राजस्थान रॉयल्स की जीत का दरोमदार गेंदबाजों पर रहने वाला है।
Breaking, IPL 2021, SRH vs RR राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
राजस्थान रॉयल्स के पास होने को तो बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन वह क्या वह हैदराबाद के खिलाफ कमाल कर पाएंगे। हैदराबाद की टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं और ऐसे में अगर वह चलते तो टीम जीत भी हासिल कर सकतीहै। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेससे बाहर हो गई है,. लेकिन वह बड़ा उलटफेर करती है तो राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।