×

IPL 2021, SRH vs RR हैदराबाद ने किया बड़ा उलटफेर, राजस्थान को दो  7 विकेट से मात

 

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। आईपीएल  2021 के 40 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच  रोमांचक भिड़ंत हुई है। दुबई में खेले गए इस मैच के तहत   सनराइजर्स हैदराबाद ने  बड़ा उलटफेर करके  राजस्थान रॉयल्स को मात देने का काम किया। दरअसल   मौजूदा सीजन के तहत हैदराबाद का खराब प्रदर्शन रहा है।  लगातार हार का सामना कर रही थी ।

IPL 2021, SRH vs RR हैदराबाद के खिलाफ चला Sanju Samson का बल्ला ,खेल डाली ताबड़तोड़ पारी
 


पहले फेज  और इसके बाद दूसरे फेज में भी  उसका खराब प्रदर्शन रहा था  लेकिन अब राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने   कमाल करते हुए  इस सीजन की  दूसरी जीत दर्ज करने का काम किया। मुकाबले की बात की जाए  तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले खेलत हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर 5 विकेट पर  164 रन बनाए।

IPL 2021, SRH vs RR  संजू सैमसन ने खेली तूफानी  पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 165 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स के लिए  कप्तान संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली।उन्होंने57 गेंदों में 82 रन बनाए, वहीं    यशस्वी जायसवाल ने   23 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके अलावा महिपाल ने      28 गेंदों नाबाद 29 रन बनाए। दूसरी ओर हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट  सिद्धार्थ कौल ने लिए ।वहीं संदीप  शर्मा और  भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिए।

T20 World Cup  फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी,  फाइनल मैच देखने आ सकेंगे इतने दर्शक

वहीं राशिद खान ने एक विकेट लिया।  वहीं इसके जवाब में जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने    18.1 ओवर में  तीन विकेट खोते हुए 167रन बनाकर जीत  दर्ज की ।  सनराइजर्स हैदराबाद को जीत  के लक्ष्य तक पहुंचाने में जेसन  रॉय ने  42 गेंदों  में 60 रनों की  पारी का योगदान दिया।

वहीं केन विलियमसन ने  41 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली और  हैदराबाद को   जीत दिलाने का काम किया। केन विलियमसन के साथ  16 गेंदों में   21 रन बनाकर   अभिषेक शर्मा   भी नाबाद रहे। राजस्थान कीओर से  वैसी  गेंदबाजी नहीं देखने को मिली  जिसकी उम्मीद की गई थी।राजस्थान के लिए  मुस्ताफिजुर रहमान  और  महिपाल ने 1-1 विकेट लिए। वहीं चेतन सकारिाया ने  एक विकेट लिया। राजस्थान के गेंदबाज जीत के स्कोर का बचाव नहीं कर सके।