×

Breaking, IPL 2021 KKR vs PBKS   पंजाब किंग्स  ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 में 45 में मैच के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।मुकाबले में 7:00 बजे के करीब टॉस हुआ पंंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है

 आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो की स्थिति है।दरअसल दोनों टीमों को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मौजूदा सीजन के तहत देखा जाए तो पंजाब की तुलना में कोलकाता बेहतर स्थिति में है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। कोलकाता की टीम ने अपनी खेलें 11 मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब किंग्स की बात की जाए तो वह आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है। पंजाब ने अपने खेलें 11 मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज की है। आज की मैच के तहत पंजाब किंग्स पर केकेआर की तुलना में ज्यादा दबाव रहने वाला है। 

कोलकाता और पंजाब के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।दोनों टीमों की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो पंजाब पर कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 28 मैचों के तहत भिड़ंत हुई है। इन मैचों में से 19 के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स और नौ मैचों में पंजाब को जीत मिली। पंजाब के पास यहां कोलकाता के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका रहने वाला है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w), टिम सेफर्ट, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह