×

Breaking IPL 2021, RCB vs CSK चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस  जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स   आईपीएल 2021 के    35 वें मैच  के तहत आमने - सामने हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला   शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।  शारजाह में तूफान आने की वजह से टॉस में आधे घंटे की देरी हुई  है और दोनों टीमों के बीच खेल   7.45 ( भारतीय  समय )  से शुरु होगा। मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना है।

CSK vs RCB धोनी के खिलाफ मैच के लिए Virat Kohli ने ऐसे की तैयारी, जमकर बहाया पसीना,देखें  VIDEO
 


आज  के  मैच के तहत   सीधे तौर पर  विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी  की भिड़ंत हो रही है। मौजूदा सीजन के तहत  दोनों टीमों का अब तक शानदार प्रदर्शन  रहा और  अब इनकी निगाहें प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने पर रहने वाली हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पिछले मैच में   मुंबई इंडियंस को मात दी  थी, वहीं  आरसीबी को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।  

IPL 2021 जानिए Orange और Purple Cap की  रेस में कौन से  खिलाड़ी हैं  आगे

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम  की निगाहें अब जीत की पटरी पर लौटने पर रहने वाली हैं।  दोनों टीमों के  मौजूदा  प्रदर्शन पर बात की जाए तो  चेन्नई सुपरकिंग्स    12 अंक के साथ   दूसरे स्थान पर है। चेन्नई ने अपने  8  मैचों में से छह   के तहत जीत दर्ज की है।

IPL 2021, MI vs KKR जानिए क्यों  महज 1 विकेट लेकर  Sunil Narine बने मैन ऑफ द मैच,बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया

वहीं आरसीबी की टीम   10 अंक के साथ  तीसरे स्थान पर है । बैंगलोर ने  अपने खेले  8 मैचों में से   पांच के तहत जीत दर्ज की है।बता दें कि चेन्नई और बैंगलोर दोनों ही दमदार टीमें हैं ।

दोनों टीमों के बीच जबरदस्त कांटे की  टक्कर का मुकाबला ही देखने को मिलेगा।अब तक चेन्नई  सुपरकिंग्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा    तीन बार खिताब अपने नाम किया है।वहीं  आरसीबी  अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।

टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (C), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (W), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड