×

IPL 2020, MI vs KKR : पैट कमिंस ने बल्ले से दिखाया जलवा, केकेआर की हल की ये बड़ी समस्या

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 के 32 वें मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बल्ले से जलवा दिखाया । पैट कमिंस ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए 36 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली । इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए । मुकाबले में टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था ।

IPL 2020 MI vs KKR : पैट कमिंस ने जड़ा अर्धशतक, कोलकाता ने मुंबई को दिया 149 का लक्ष्य

पर कप्तान इयोन मॉर्गन (39) के साथ उन्होंने अहम साझेदारी की । शुक्रवार को खेले गए मैच में केकेआर ने इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर ही निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बना सकी। पैट कमिंस इस शानदार प्रदर्शन के बाद केकेआर के एक बड़ी समस्या हल हो गई ।

Dinesh Karthik ने बीच सीजन में छोड़ी KKR की कप्तानी तो गंभीर ने कसा तंज, किया ये ट्वीट

दरअसल केकेआर के लिए निचले क्रम कोई ऐसे खिलाड़ी नहीं था जो तूफानी बल्लेबाजी कर पाए । पहले टीम के लिए आंद्रे रसेल निचले क्रम में यह भूमिका अदा करते थे लेकिन इस सीजन में वह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और इसलिए टीम के टेंशन बढ़ी हुई थी । पर अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ पैट कमिंस की पारी देखने के बाद अब यह कहा जा सकता है कि पैट कमिंस आंद्रे रसेल के प्रदर्शन की भरपाई कर सकते हैं ।

IPL 2020:किसने 12 दिन पहले कर दी थी Dinesh Karthik के कप्तानी से हटने की भविष्यवाणी

बता दें कि केकेआर ने बीच टूर्नामेंट में अहम बदलाव भी किया है । दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के बाद इयोन मॉर्गन को नेतृत्व दिया है । ऐसे में अब देखने वाली बात यह भी रहती है कि इयोन मॉर्गन किस तरह से पैट कमिंस का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि लीग के 13 वें सीजन के लिए केकेआर ने बड़ी रकम दांव पर लगाकार पैट कमिंस को अपने साथ जोड़ा।