×

IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद संकट में दिल्ली,टॉप-2 में पहुंचना हुआ मुश्किल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दिल्ली कैपिटल्स को हैदराबाद के खिलाफ बीते दिन करारी मात का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने इसी के साथ हार की हैट्रिक लगाने का काम किया। आईपीएल 2020 में शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया । पर अब टीम संकट में आ गई ।

IPL 2020:हैदराबाद ने दिल्ली को दी करारी मात, ये रहे जीत के हीरो

दरअसल जिस तरह दिल्ली मुकाबले गंवा रही है,उसके बाद उसका टॉप 2 में पहुंचना मुश्किल है।मौजूदा स्थिति के हिसाब से अंक तालिका में मुंबई इंडियंस टॉप पर , जबकि दूसरे नंबर पर आरसीबी है।इन दोनों टीमों ने अपने 11-11 मैच खेले हैं और उनके 14-14 अंक है। दिल्ली कैपिटल्स भी 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है पर उसने 12 मैच खेल लिए हैं।दिल्ली के पास अब दो मैच और बचे हैं अगर उनमें वह जीत दर्ज करती है तो फिर टॉप 2 जगह बन सकती है।

IPL 2020:DC के खिलाफ SRH की धमाकेदार जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बड़ा उलटफेर

श्रेयस अय्यर की टीम को अपने बचे हुए दो मैचों के तहत मुंबई इंडियंस और आरसीबी जैसी मजबूत टीम से भिड़ंना है और इसलिए उसके लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है। दिल्ली की टीम में पिछले तीन मैचों में कुछ कमियां उबरकर सामने आई हैं जो परेशानी का सबब बनी हुई हैं।

SRH VS DC: रिद्धिमान साहा ने दिल्ली के खिलाफ दिखाया जलवा , खेली तूफानी पारी

बल्लेबाज और गेंदबाज अब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से शिखर धवन भी जलवा नहीं दिखाए पाए,जिन्होंने इस सीजन में दो शतक लगाने का कारनामा किया।वहीं गेंदबाजों में कगिसो रबाडा को एक भी विकेट नहीं मिला और वह महंगे साबित भी हुए । कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भी अब खराब रहा है और वहीं ऋषभ पंत भी लय नहीं दिख रहे हैं। पंत के फ्लॉप होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके बल्ले से एक भी अब तक अर्धशतक नहीं निकला है।