×

IPL 2020, SRH vs CSK: आईपीएल में 6 साल बाद फाफ डुप्लेसिस के साथ हुआ ऐसा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के 29 वें मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रणनीति में बदलाव किया । चेन्नई ने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में फाफ डुप्लेसिस और सैम कुर्रन को उतारा। मैच में चेन्नई का पहला विकेट फाफ डुप्लेसिस के रूप में गिरा । डुप्लेसिस ने  शून्य के निजी स्कोर पर ही अपना विकेट गंवाया और इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक बात जुड़ गई । बता दें कि पिछले 6 सालों में आईपीएल में उनका सबसे खराब स्कोर है। आईपीएल 2014 के बाद पहली बार फाफ डुप्लेसिस ने शून्य पर अपना विकेट गंवाया।

IPL 2020, SRH vs CSK: धोनी ने टॉस जीतकर क्यों लिया बल्लेबाजी का फैसला, खुद बताई बड़ी वजह बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी उतरे डुप्लेसिस ने खाता खोलने के लिए संदीप शर्मा की गेंद का सामना किया, लेकिन गेंद बल्ले पर आई नहीं और वह विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर आउट हो गए। चेन्नई सुपरकिंग्स को डुप्लेसिस से बड़ी पारी की उम्मीद लेकिन वह अपना योगदान नहीं दे पाए। गौर करने वाली बात है कि डुप्लेसिस मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं।

IPL 2020, SRH vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 168 का टारगेट

उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 307 रन बना डाले हैं। उनका लीग के 13 वें सीजन में हाई स्कोर 87 रन है । अब तक वह 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं ।व हीं उनके बल्ले से 29 चौके और 8 छक्के अब तक निकले हैं। डुप्लेसिस की गिनती चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच जिताऊ खिलाड़ियों में होती है और वह लंबे वक्त के साथ इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं। बता दें कि इस सीजन में सीएसके लिए मुश्किल परिस्थिति हैं क्योंकि वह लीग के कई मुकाबले अब तक हारी चुकी है।

IPL 2020: अजीत अगरकर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीमें खेलेंगी प्लेऑफ