×

पिछले सीजन 15 करोड़ में बिकने वाला ये स्टार खिलाड़ी IPL 2022 मेगा ऑक्शन  से  हुआ बाहर 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए   खिलाड़ियों को  शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है । 590 खिलाड़ियों को लिस्ट  बीसीसीआई ने जारी  की है जो नीलामी में बिकने वाले हैं। नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी  भाग लेंगे, लेकिन  एक खतरनाक बॉलर नीलामी का हिस्सा नहीं होगा।

KL Rahul के बल्लेबाजी क्रम को  लेकर दिग्गज Ajit Agarkar ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि न्यूजीलैंड के  घातक तेज गेंदबाज  काइल जैमीसन   इस बार   आईपीएल मेगा ऑक्शन में  भाग नहीं ले रहे हैं, जबकि पिछली बार उन्हें आरसीबी टीम ने 15 करोड़  रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन के तहत   आरसीबी के लिए    जैमीसन ने   9 मैच खेलकर 9 विकेट चटकाए थे।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में उतरेगा ये एकमात्र अमेरिकी खिलाड़ी, लग सकती है बड़ी बोली

 काइल जैमीसन  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी एक घातक  गेंदबाज हैं।  उन्होंने अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में तहलका मचाया है । काइली जैमसीन ने   कीवी टीम के लिए  12  टेस्ट मैचों में 60 विकेट हासिल किए हैं, वहीं  5 वनडे मैचों में 5 विकेट  हासिल किए और 8 टी 20 मैचों में  8 विकेट चटकाए हैं। उनकी  गेंदबाजी की कायल पूरी दुनिया है ।

 IND Vs WI इस गेंदबाज का करियर बर्बाद करने पर तुले चयनकर्ता, नहीं दे रहे मौके 

काइल जैमीसन  6 फुट  8 इंच लंबे  हैं जिससे उनकी गेंद बहुत ही तेजी  से हाथ से छूटती है । माना जा रहा है कि   मेगा ऑक्शन में अगर काइली जैमीसन उतरते हैं तो उन्हें  सभी टीमें  खरीदने के लिए बेताब रहती है। यही नहीं आरसीबी फिर से उन्हें  खरीद भी सकती थी। बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को होने वाला है । इस बार लीग   में दो नई टीमें  लखनऊ और अहमदाबाद शामिल हो गई हैं। आईपीएल  टूर्नामेंट का 15 वां सीजन काफी बड़ा होने वाला  है।