×

शराब की लत छोड़ने के लिए करें ये उपाय, जरूर पढ़े

 

जयपुर, व्यक्ति शुरूआत में शौक के लिए शराब पीता है, लेकिन कब यह शौक लत में बदल जाता है इसका पता ही नहीं चलता है। धीरे धीरे यह लत पूरी तरह से व्यक्ति को अपने जाल में जकड़ लेती है। इसके बाद व्यक्ति एक दिन बिना शराब के नहीं रह सकता है। फिर शरीर में कई सारी बिमारियां होने लगती है। इस आदत के एक बार लग जाने के बाद आसानी से नहीं छोड़ा जा सकता है। लेकिन हम आपको ऐसा उपाय बता रहे है जिसके बाद आपकी यह शराब पीने की आदत छूट जाएगी। आइए जानते है शराब छोड़ने की आदत के बारे मे……

आप शराब की आदत को छोड़ना चाहते हैं तो प्रतिदिन एक गिलास गाजर का रस पीए। इसके पीने से शराब की ख़्वाहिश समाप्त हो जाती है। और शरीर मे एनर्जी रहती है। फिर भी अगर आपकी शराब की आदत नहीं छूट रही है तो रात में सोने से पहले खजूर को दूध के साथ मिलाकर पिए। आपको फायदा दिखाई देने लगेगा।

और शराब की इच्छा नहीं होंगी। इसके अलावा करेलें के पत्ते भी सहायक हो सकते है।  करेले के पत्तों को पीसकर इसका रस निकाल लें औऱ दो चम्मच शहद मिलाकर पियें। नियमित रूप से करने पर आपकी आदत छूट जाएगी। वहीं आप अजवाइन का प्रयोग करके भी इसे छोड़ सकते है।

इस प्रयोग के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवायन मिलाकर उबाले। उबालने के बाद जब यह पानी आधा हो जाए तो इसे छानकर ठंडा कर लें, इस प्रयोग को लगातार तीन माह तक करने पर आपकी आदत आसानी से छुट जाएंगी।