×

तो अब इस मशीन से घर पर ही कर सकते हैं कसरत

 

जयपुर। दौड़ भाग भरी इस ज़िंदगी में किसी के पास भी अपने आपका ख्याल रखने कि फुर्सत नहीं है। वैसे तो दिमागी मेहनत तो बहुत ज्यादा करता है लेकिन वह शारीरिक श्रम के मामले में ये बहुत ही पीछे है। इसी कारण से तो मोटापा, बीपी, और मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों ने शरीर में घर कर लिया है। इनसे बचने के लिए ऐसे में लोग आजकल फिट रहने की जद्दोजहद जिम में करते हुए नजर आते हैं ये लोग घंटों तक जिम में पसीना बहाकर भी संतुष्ट नहीं हो पाते हैं।

तो उन लोगों के लिए खास खबर है कि अब एक ऐसी चीज आ गई है जिसे अपनी कमर पर बांधकर आप घर बैठे ही 250 से भी ज्यादा कसरतें कर पाएंगे। जी हां आपको बता दे कि अब जिम जाने की जरूरत ही नहीं है। बस यह अनोखी अपनी कमर में बांधों और फिटनेस आपकी मुट्ठी में। ये तकनीक उन लोगों के लिए है जिनके पास जिम जाने का भी वक्त नहीं होता है। उन्हीं के लिए यह खास तरह का बनाया गया है

तो इस बेल्ट की मदद से घर पर ही 250+ विभिन्न एक्सरसाइज की जा सकती हैं। आपको बता दे कि ये कैलिफोर्निया की कंपनी हाइफिट ने बनाया है। जानकारी दे दे कि इस बेल्ट पर कई तरह के सेंसर्स लगे हुए हैं, जो कि कसरत के दौरान बर्न हुई कैलोरी की गणना करके आपके स्मार्टफोन पर तुरंत सूचना भेज देते हैं। इसकी खास बात है कि इस वियरेबल बेल्ट को अपने स्मार्टफोन से ऐप के द्वारा जोड़ा जा सकता है। इसी के साथ बता दे कि इसमें हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है जो आपके दिल का ख्याल रखेगा।