×

प्लास्टिक बॉटल्स पर होते हैं खतरे के निशान, क्या आप जानते है इनका मतलब

 

जयपुर, जब हम किसी सफर मे होते है तो पानी पीने के  प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करते है। पर दोस्तों जब यह बोतल धूप में होती है तो इसका पानी हमारे लिए खतरा बन सकता है। इस पानी को पीने से पेट दर्द जैसी शिकायत हो सकती है, लेकिन अधिकतर लोग इस पर ध्यान नहीं देते है। हम पूरी तरह से इसको छोड़ भी नहीं सकते क्योंकि रास्ते में यही एक पानी का सहारा होती है, पर हम एक अच्छी बोटल का सहारा जरूर ले सकते है।

इसके लिए हमें इसकी लेबलिंग पर ध्यान देने की जरूरत है। जिस पानी की बोतल के नीचे नंबर 1 के साथ ‘पीईटी’ या ‘पीईटीई’ लिखा हो तो उसका मतलब होता है कि उस बोटल का दोबारा से उपयोग नहीं करना चाहिए। यह बोटले वह होती है जो पहले से ही खराब होती है। गर्म होनें पर इसमे केमिकल टोक्सिंस निकलते है।

जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते है।  इससे पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती है।  अगर वहीं बोटल पर 3, 6 या 7 लिखा हो, वह बोतल पानी के लिए तो ठीक है लेकिन खान रखने के योग्य नहीं है। ऐसी बोतल का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसी बोटलों का लंबे समय तक उपयोग करते है तो आप गंभीर बिमारियों की चपेट में आ सकते है।

जिन बोतल पर पोलिथिलीन ( 2 और 4 लेबल) और पोलीप्रोपेलीन (5 और पीपी लेबल) का लेबल लगा हो वह हर प्रकार से सुरक्षित होती है।  आप खाने और पीने के सामानों को कोल्ड स्टोर करने के लिए भी आप इन्हें फ्रिज में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए जब भी आप कोई प्लास्टिक की बोटल ले तो लेबलिंग चेक करना नहीं भूलें।