×

3 दिन में पथरी को गला देती है ये और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, क्लिक करके देखें

 

जयपुर, आजकल देश मे पथरी की समस्या अपने पैर पसारते ही जा रही है। हर 50 वां आदमी इस परेशानी से दुखी है। यह पेट के किसी भी हिस्से में होती है। अगर समय रहते इसका पता लगा लिया जाए तो दवाइयों की मदद से निकल जाती है लेकिन अगर इसका आकार बड़ा हो जाए तो सर्जरी ही इसका उपाय है। मिलावटी खान पान की वजह से इस रोग में इजाफा होता जा रहै है। लेकिन क्या आपको पता है तरई का उपयोग करके पथरी की समस्या से निजात पा सकते है। अगर नहीं तो आइए आपको बताते है। तरई के सेवन का फायदा…

निकालती है पथरी

तरई एक प्रकार की सब्जी होती है जो हमारे पेट के रोगों के लिए बहुत लाभदायक होती है। साथ इसके लगातार सेवन करने से गैस व कब्ज जैसी परेशानियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। अगर किसी के पेट में पथरी की समस्या हो जाए तो तरई की बेल को लेकर उसे गाय के घी के साथ पीसकर उसका रस निकाल ले।

याद रखे इस रस को रखना नहीं है। हाथोंहाथ ही उपयोग में लेना है। तीन दिन तक लगातार इस उपाय को करे इससे आपके पेट की पथरी पिगलकर मूत्रमार्ग के द्वारा बाहर निकल जाएगी। यह प्रयोग खाली पेट करना है।

करती है काले बाल

तरई के टुकड़ों को छाया मे सुखा ले इसके बाद इन्हें चार दिन तक नारियल तेल में डुबों कर रखे। इसके बाद इनमें पानी मिलाकर इसे उबाले। जब पूरा पानी खत्म हो जाए तो इसे एक बोतल में डाल ले। और नियमित रूप से बालों में इसकी मसाज करे। कुछ दिनों में आपकों फायदा दिखाई देने लगेगा।