×

दाढ़ी रखने से होते है ये 12 फायदे जो हर लड़के को मालूम होना चाहिए

 

जयपुर, आजकल के जमाने में दाढ़ी रखने का एक क्रेज सा चल रहा है। सब युवा दाढ़ी में दिखाई देने लगे है। दाढ़ी रखने से हमारा लुक ही नहीं बदलता बल्की हमें अन्य शारीरिक फायदे भी होते है। जो हमें कई सारी परेशानियों से बचाकर रखते है। क्या आपको पता है क्लीन सेव रहने वालों की अपेक्षा दाढी रखने वाले लोग अधिक स्वस्थ रहते है। आइए हम आपको बताते है दाढ़ी रखने के फायदे, जो है हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक….

  • दाढ़ी रखने से हमें स्कीन एलर्जी का खतरा कम रहता है। जिससे हम कई सारी परेशानियों से बचे रहते है। क्योंकि सेविंग करते समय कई बार हमारे चेहरे पर कई सारे कट लग जाते है व हमारी स्किन छिल जाती है. जिससे स्किन एलर्जी रहने का खतरा बढ़ जाता है।
  • दाढी रखने से हमारे चेहरे पर प्रदूषण से होनें वाले दुष्प्रभाव कम होते है। क्योंकि बालों की वजह से हमारी त्वाचा  तक प्रदूषण के हानिकारक तत्व नहीं पहुंच पाते है।
  • दाढ़ी बढी हुई रहने से हमारे चेहरे पर सूर्यें की किरणों से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचा जा सकता है। जिससे हमारे चेहरे पर कई दुष्प्रभाव दिखाई नहीं देते है। जिससे हमारी त्वचा में चमक बनी हुई रहती है।
  • ड्राई स्किन वालो को दाढी रखने से बहुत फायदा होता है। क्योंकि दाढी रहने से उनके चेहरे पर नमी बनी रहती है। साथ ही ड्राई स्किन दिखाई नहीं देती है। साथ ही कोई क्रिम लगाते है तो वह ज्यादा असर करती है। क्योंकि दाढी की वजह से उसमें नमीं बनी हुई रहती है
  • दाढ़ी रखने वाले लोगों में अक्सर देखा गया है कि उनमें किल मुंहासे की समस्या बहुत कम होती है। क्योंकि इससे हमारे रोम छिद्रों पर धूल नहीं जमती है। टोक्सिंस बाहर निकलते रहते है। जिससे किल मुंहासों की समस्या नहीं होती है।
  • नहीं दिखती है चेहरे पर झुर्रिया,
  • त्वचा के कैंसर का नही रहता है डर
  • महिलाए होती है अधिक आकर्षक
  • त्वाच में बनी रहती है नमीं
  • बढता है चेहरे का ग्लो
  • मौसम के दुष्प्रभाव से बचाती है दाढी
  • कई सारे हानिकारक बैक्टिरिया को त्वचा में जाने से रोकती है

 नहीं होते है स्किन रोग