×

रोज़ाना इस्तेमाल किये जाने वाले शैम्पू से बढ़ रहा है कैंसर का खतरा

 

जयपुर| आजकल कैंसर फैलने के बहुत से कारण हैं और वो कारण घर के बाहर के भी हो सकते हैं और घर के अंदर इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों से भी हमे कैंसर का खतरा हो सकता है| आजकल कैंसर जैसी बीमारी पर बहुत से शोध हो रहे हैं और कैंसर होने के कुछ ना कुछ नए कारण सामने आ ही जानते हैं| आइये जानते हैं कौन सी चीज़ के इस्तेमाल से हमारे लिए कैंसर का खतरा बढ़ सकता है|

आपको बता दें कि एक शोध में यह पता लगा है कि जो लोग अधिक शैम्पू करते हैं उन्हें कैंसर हों एक अधिक खतरा होता है क्यूंकि शैम्पू में मौजूद केमिकल का एक ग्रुप कैंसर के लिए ज़िम्मेदार होता है|

डॉक्टरों के अनुसार शैंपू में एक तरह का कैमिकल पाया जाता है जिसे ‘एल्डीहाइड’ कहते है और यह केमिकल हमारे शरीर में छोटे-छोटे अमाउंट में बनता है और एन्वायरन्मेंट में भी हर जगह मौजूद होता है| इस केमिकल की वजह से डीएनए फिक्स रहने की क्षमता भी कम हो जाती है और इन्ही कारणों से शैम्पू के ज़्यादा इस्तेमाल से कैंसर हों एक खतरा बढ़ जाता है|

शोधकर्ताओं का कहना है कि हम नहीं जानते कि सांस के ज़रिये हम कितने केमिकल अंदर ले रहे हैं और इसके साथ साथ ना जाने कितने ही वातावरण में मौजूद है पर यह बात तय है की एल्डिहाइड हर जगह मौजूद होता है और हम उसे सांस के ज़रिये तो अंदर ले ही रहे हैं साथ ही शैम्पू के ज़रिये भी यह केमिकल हमारे शरीर के अंदर चला जा रहा है|

इस केमिकल से बचने के लिए हम पूरी तरह से शैम्पू का उपयोग तो बंद नहीं कर सकते पर यह कोशिश ज़रूर कर सकते हैं कि बहुत ज़्यादा केमिकल युक्त शम्पू के उपयोग से बचें और जितना हो सके हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें और साथ ही आप और भी कई घरेलु और प्राकृतिक तरीकों से अपने बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाये रख सकते हैं|