×

क्या है पाइल्स का इलाज और कितना सक्सेज फूल है  इसका इलाज़

 

 

जयपुर । पाइल्स की बीमारी को बवासीर की बीमारी भी कहा जाता है । लोग इस बीमारी का बहुत ही मज़ाक उड़ाते हैं । पर वह कहते हैं ना जो तन लागि सो तन जाने । बस वही वाली बात है । यानि की जिसको यह बीमारी होती गई वही ही इसका दुख जान सकता है ।

बवासीर की बीमारी कोई आम बीमारी नही है यह जिसको होती है वह ना खा सकता है ना पी सकता हैन ही सो सकता है , ना उठ सकता है ना बैठ सकता है । इसमे होने वाला दर्द कुछ इस तरह का होता है की इंसान जिंदा भी नहीं रहता है और मारता भी  नही है । इसके कई इलाज़ लोग बताते हैं पर इसका ठीक होबना जैसे ना मुमकिन सा लगता है ।

ऐसे में कई लोग इसका ऑपरेशन और इसका इंजेक्शन लगा कर इस बीमारी का इलाज़ करने की बात करते हैं । लोगों का मानना है की इसका अकघ्रि इलाज़ यही ही है । पर यह कितना सकेस है आइये जानते हैं इस बारे में ।

कई लोग दावा करते हैं की इसका इंजेक्शन अगवा लिया जाए तो यह बीमारी कभी भी परेशान नहीं करती है । कई डॉक्टर्स का कहना है की मस्से पर इसका इंजेक्शन जो की बादाम के तेल से तैयार होता है वह लगाया जाता है । यह इंजेक्शन तीन बार लगाया जाता है उसके बाद रोग ठीक हो जाता है । पर इसके बाद भी यह ठीक हो जाएगा इसकी ग्रनती नही होती है । साथ ही यह इंजेक्शन बहुत ही महँगा आता है । इसके साथ ही कई सईद इफेक्स्त्स को भी झेलना पड़ता है

ऑपरेशन :- इसका ऑपरेशन जयपुर में किया जाता है यह अव्वल नंबर पर माना जाता है । इसका खर्चा 50000 से शुरू होता है और कई लाख रुपये में आ सकता है । पर इसके बाद भी इस परेशानी से पूरी तरह छुटकारा नही मिलता है । साथ ही कई गंभीर परेशानियाँ  होने का भी खतरा होता है ।

जैसे की संक्रामण का खतरा , बहुत ज्यादा रक्त्स्त्रव का खतरा , खून का जम जाना , क्लोट्स बन जाना , माल द्वार में आगात लग जाना , सूजन इत्यादि परेशाई का सामान करना  पड़ता है । इसके साथ ही आपको ऑपरेशन के बाद बहुत सारे प्रीकोशन यानि की देख रेख की जरूरत होती है यानि की लगभग वैसा ही जैसा ओपरेशा के पहले आपको ध्यान रखने की जरूरत होती है उससे भी कई ज्यादा । फिर भी इस बीमारी के थी होने की संभावना में सानदेह बना हुआ रहता है ।

 

ऑपरेशन :- इसका ऑपरेशन जयपुर में किया जाता है यह अव्वल नंबर पर माना जाता है । इसका खर्चा 50000 से शुरू होता है और कई लाख रुपये में आ सकता है । पर इसके बाद भी इस परेशानी से पूरी तरह छुटकारा नही मिलता है । साथ ही कई गंभीर परेशानियाँ  होने का भी खतरा होता है ।जैसे की संक्रामण का खतरा , बहुत ज्यादा रक्तस्त्राव का खतरा , खून का जम जाना , क्लोट्स बन जाना। क्या है पाइल्स का इलाज और कितना सक्सेज फूल है  इसका इलाज़