अस्थमा होने के कारण और लक्षण के बारे में, जानिए जरूरी तथ्य
जयपुर। हर रोज़ दुनिया में एक नई बीमारी मुंह फाड़े खड़ी नजर आती है, तकनीक जितना आगे बड़ती जा रही है उनती ही बिमारियां भी बढ़ती जा रही है। इसी तरह से आजकल अस्थमा एक ऐसी बीमारी बन चुकी है जो हर घर में अपना घर बना लेती है। आप तो जानते ही हो कि सांस की बीमारी के नाम से मशहूर यह रोग आजकल किसी को भी अपनी गिरफ्त में लेकर उसकी सांस रोकने की कोशिश करता है।
आपको जानकारी दे दे कि ये हमारे श्वसन तंत्र से संबंधित एक समस्या है इसमें होता क्या है कि सांस की नली बहुत ही संकरी या कभी कभी तो ब्लॉक ही हो जाती है जिससे की सांस लेने में दिक्कत आती है। इस वजह से मरीज को रुक रुक कर छोटी-छोटी सांस लेने लगता है इसी कारण से छाती पर दबाव महसूस होता है। इस रोग में दम घुटने लगता है, इसी वजह से इसे दमा नाम भी दिया गया है। इससे सीने में दर्द की शिकायत भी होती है।