×

परवरिश के तरीके से जाने किस तरह के माँ बाप हैं आप

 

जयपुर । बच्चों की परवरिश करना हर माँ बाप का कर्तव्य होता है । उनको अच्छा इंसान बनाना, उनको जिम्मेदार नागरिक बनाना , उनकी पढ़ाई लिखाई , उनके व्यवहार की की हर ज़िम्मेदारी भी माँ बाप की ही होती है । ऐसे में उनके द्वारा की गई परवरिश ही इस बात से साबित हो सकती है की उनकी परवरिश कैसी है ।

आज हम बात कर रहे हैं बहुत ही खास पेरेंटिंग को ले कर ।बहुत ही कम ओग इस बारे में जानते हैं की उनके परवरिश का तरीका ही यह बता सकता है की वह आखिर किस तरह के माँ बाप है । आपको यह बात जन कर हैरान जरूर होगी पर  यह अच्छा तरीका होगा यह पता लगाने का की आप किस तरह के माँ बाप है ?

‘टाइगर मॉम’ का नाम तो आपने सुना या पढ़ा ही होगा। टाइगर पेरेंट्स भी थोड़ा उसी तरह के होते हैं। ऐसे लोग बच्चों की पढ़ाई को ज्यादा अहमियत देते हैं और साथ ही खाली समय को नकारते हुए उनकी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज का बहुत ध्यान से चुनाव करते हैं। उन्हें अपने बच्चों से काफी अपेक्षाएं होती हैं।

उन्हें ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे अपने बच्चों के लिए सबी बाधाएं हटाकर एक नया रास्ता तैयार करते हैं, जिसके कारण बेआरमी या पैदा हो सकती है।

लोग आते हैं जो हैलीकॉपटर पेरेंट्स का मूक संस्करण होते हैं। वे अपने बच्चों के आस-पास तो मंडराते हैं लेकिन उनके फैसलों में अतयधिक दखलअंदाजी नहीं करते। अगर उनके बच्चों को सहायता की जरूरत हो तो वे शारीरिक और भावनात्मक तौर पर हमेशा उनके लिए मौजूद रहते हैं। वे कोशिश करते हैं कि बच्चों का कोई भी फैसला वे ना लें और ना ही हर संघर्ण से उनकी रक्षा करते हैं।

 एलीफैंट पेरेंट्स अपने बच्चों की परवरिश का ख्याल रखने वाले और उनके प्रति रक्षात्मक रवैया रखने वाले होते हैं, खासकर बच्चों की जिंदगी के शुरूआती दौर में। इनके लिए भावनात्मक सुरक्षा तथा संबंधों का बहुत महत्व होता है।

ऐसे लोग लगातार अपने बच्चों पर नजर रखते हैं। यह सैटेलाइट की तरह उनका पीछा करते हैं। ऐसे पेरेंट्स बच्चे की जिंदगी के हर पहलू को छानते हैं फिर चाहे वो बड़े ही क्यों ना हो जाएं।

 

लीफैंट पेरेंट्स अपने बच्चों की परवरिश का ख्याल रखने वाले और उनके प्रति रक्षात्मक रवैया रखने वाले होते हैं, खासकर बच्चों की जिंदगी के शुरूआती दौर में। इनके लिए भावनात्मक सुरक्षा तथा संबंधों का बहुत महत्व होता है।ऐसे लोग लगातार अपने बच्चों पर नजर रखते हैं। यह सैटेलाइट की तरह उनका पीछा करते हैं। ऐसे पेरेंट्स बच्चे की जिंदगी के हर पहलू को छानते हैं फिर चाहे वो बड़े ही क्यों ना हो जाएं। परवरिश के तरीके से जाने किस तरह के माँ बाप हैं आप