×

बच्चों के लिए आ गए हैं बाजार में इको फ्रेंडली डायपर

 

जयपुर । बच्चों की पेपी को लेकर कई तरह की परेशानियतन रहती है । कभी उनको घर पर बानी कपड़े की पेपी पाहनाओ तो तो उनको रेशेज हो जाने और साथ ही बार बार ध्यान रखने की पोरेशनी रहती है हर थोड़ी द्सेर्ट में उनके कपफ़्दे ब्वादलने जो पड़ते हैं ।
जब बात यूज एंड थ्रो की नेपि यानि डायपर की आती है तो उनको काफी असहज हो जाने की परेशानी हो जाती हाई । बच्चों की नेपि भले ही आज यूज अँड थ्रो आती है पार्ट उससे भी काम में लेने पर बच्चों कोप तो परेशानी होती ही है साथ ही उनको बाहर फ़ैकने से भी सव्च्ता की परेशानी राहती है । वह ना ठीक से जलती हैं ना ही वह कहत्म हो पति हैं । इसकी वजह से पर्यावरण में भी काफी बुरा असर पफ़्द्ता है ।
आज हम आपको बच्चो क्ले स्वास्थ्य से जुड़ी बहुत हिमहत्वपुन बात बताने जा रहे हैं आज हम आपको बता रहे हाइब्न बच्चो के इको फ्रेंडली डायपर के बारे में । यह बहुत हैब खास है और बहुत ज्यादा परेवशानी भरा भी नहीं है । डायपर को हर 2-3 घंटे में बदलने की जरूरत पड़ती है पर यह इको फ्रेंडली डायपर 12 घंटे तक काम में लिए जा सकते हैं ।
सामान्‍य नैपी या कपड़े के डायपर से अलग सुपरबॉटम का विकल्‍प भी मौजूद है जो कि ‘एडवांस्‍ड क्‍लोथ डायपर’ या ‘मॉडर्न क्‍लोथ डायपर’ कहलाता है। एडवांस्‍ड क्‍लोथ डायपर में सोखने के लिए ऑर्गेनिक कॉटन की एक परत होती है जिसमें केमिकल्‍स नहीं होते हैं। इसके ऊपर एक फैब्रिक की अनोखी परत भी होती है जो शिशु की त्‍वचा को सूखा रखती है।