×

आखिर क्या कारण है की बच्चे इस कदर लड़ाकू बन जाते हैं ,

 

 

जयपुर । आज कल के बच्चों के जैसे नाक पर ही गुस्सा बेटा रहता है । कई कई बच्चे तो ऐसे होते हैं की बस कोई काम करने की देर रहती है और झगड़ा करने बैठ जाते हैं । आज कल बच्चों को अपन्मी दुनिया में किसी का भी दखल बर्दाश्त नहीं है । इतना ही नही उनको इसके साथ ही अपने दोस्त भी बनाना पसंद नही है ।

आज कल बच्चे बस जैसे मोबाइल में घुसे रहते हैं । इतना ही नही उनको मोबाइल ना मिलने पर वह घर में सामान फेकना और तोडफोड गुस्सा लड़ाई करब्ना यह सब शुरू कर देते हैं । पर क्या कभी आपने सोचा है की इसके पीछे कारण क्या है । कहीं ऐसा सब होना आपकी खुद की गल्ती तो नही है । आइये जानते हैं इसके पीछे का क्या कारण है ।

बच्चों के दिमागी विकास में उनके आस-पास घट रही गतिविधियां ज्यादा अहम रोल निभाती हैं। ना कि वह सब, जो हम उन्हें बोलकर या पढ़कर समझाने की कोशिश करते हैं। इसलिए परिवार का अच्छा माहौल बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए बेहद जरूरी है। अगर किसी भी वजह से घर में कलह रहती है या बच्चे को पूरा अटेंशन नहीं मिल पाता है तो बच्चे में अग्रेशन यानी आक्रामकता बढ़ जाती है। इस कारण वे छोटी-छोटी बात पर लड़ने-झगड़ने के साथ ही मार-पिटाई पर उतारू हो जाते हैं।

बच्चों के ऐसा बनने के पीछे माता पिता का बहुत बड़ा हाथ होता है । यदि वह घर में बच्चे को बहुत ही अच्छा प्यार भरा मिलनसार माहोल देते हैं तो बच्चा भी वैसा ही रहता है और यदि माँ बाप बच्चों को उल्टा गुस्से वाला झगड़े से भरा माहोल देते हैं तो बच्चे ऐसे होते हैं ।

बच्चों के ऐसा बनने के पीछे माता पिता का बहुत बड़ा हाथ होता है । यदि वह घर में बच्चे को बहुत ही अच्छा प्यार भरा मिलनसार माहोल देते हैं तो बच्चा भी वैसा ही रहता है और यदि माँ बाप बच्चों को उल्टा गुस्से वाला झगड़े से भरा माहोल देते हैं तो बच्चे ऐसे होते हैं ।किसी भी वजह से घर में कलह रहती है या बच्चे को पूरा अटेंशन नहीं मिल पाता है . आखिर क्या कारण है की बच्चे इस कदर लड़ाकू बन जाते हैं ,