×

लोगों के खानपान के कारण बदलने लगा है उनका चेहरे का आकार

 

जयपुर| आजकल हम सभी की ज़िन्दगी में हमारे रहन सहन और खानपान के कारण बहुत कुछ बदलने लगा है और उसी बदलाव में से एक है हमारा चेहरा| आजकल के खान पान हमारा चेहरा भी बदलने लगा है| आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से|

हाल ही में किये गए एक शोध से यह पता चला है कि हमारे आजकल के खानपान के कारण हमारा चेहरा बदलने लगा है क्यूंकि हम आजकल अपनी व्यस्तता के कारण प्रोसेस्ड फ़ूड का सेवन ज़्यादा करने लगे हैं और प्रोसेस्ड फ़ूड हमारी त्वचा जल्दी सुकुड़ने लगी है जिससे हमारे चेहरे में आजकल अलग अलग तरह के बदलाव आने लगे हैं|

इसके साथ ही एक्सपर्ट्स यह भी बताते हैं कि खाने के प्रकार के हिसाब से पहले के मुकाबले हमारे अब के चेहरों में काफी बदलाव आये हैं क्यूंकि शुरुआत में जब आदिमानव बिना पकाये खाना खाते थे तो उन्हें मजबूत जबड़ों की ज़रुरत होती थी और बाद में जब मनुष्य पका कर खाना खाने लगा तो धीरे धीरे जबड़ों की ज़रुरत कम हो गयी|

जब लोगों को खाना खाने के लिए मजबूत जबड़ों की ज़रुरत पड़ती थी तब उनके चेहरे उनके जबड़ों के कारण फैले हुए होते थे पर अब जैसे जैसे मनुष्य सॉफ्ट डाइट की ओर जाने लगा है वैसे वैसे उसका चेहरे का अकार भी संकरा होने लगा है|

तो हम ऐसा कह सकते हैं कि सिर्फ आजकल की लाइफस्टाइल या गलत आदत या फिर किसी कमी के कारण मानव में बदलाव आने लगे हैं पर उसके साथ ही मानव की सभ्यता जैसे जैसे बदलती है वैसे ही उसके आकार प्रकार में भी काफी बदलाव आने लगते हैं|