×

क्यों पहनी जाती है तगड़ी या चांदी की चेन कमर पर

 

 

जयपुर । तगड़ी , कमरबन्ध , कनकती और भी कई नामों से जाना जाने वाला यह आभूषण कमर पर पहना जाता है । इतना ही ही कमर पर यह लगता भी बहुत ही खूबसूरत है । प्राचीन समय से ही भारत में महिलाओं को कमर पर यह आभूषण पहने हुए देखा गया है पर क्या आप जानते हैं की इस आभूषण को पहनने के पीछे आखिर कारण क्या है ।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर इसके पीछे कारण क्या है । क्या यह कोई बंदिश है या सिर्फ एक परंपरा है । या इसके पीछे कोई बहुत बड़ा कारण छुपा हुआ है जिसके कारण आज भी पेट पर वह आधा किलो चाँदी की ना अहि पर चाँदी की चेन  पहनने का चलन है । आइए जानते है इस बारे  में ।

चाँदी में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है साथ ही चांदी में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने का भी गुण होता है इसलिए इससे बने आभूषण हमारे लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं । इतना ही नही जो भी आभूषण इस धातु के पहने जाते हैं वह स्किन से स्किन इन्फेक्शन को दूर करने का काम करता है ।

पेट पर जिस जगह तगड़ी या चांदी की चेन पाहणी जाती है असल में वह कुछ नसों के पॉइंट्स को दबाती है । वह पॉइंट्स पेट की बीमारियों और उससे जुड़ी नसों पार काम करता है यानि की वह एक्यूपंचर का काम करत है । ऐसे में इसको पहनने से न वजन बढ्ने की परेशानी आती है ना ही पेट से जुड़ी बीमारियो की ।

पेट पर जिस जगह तगड़ी या चांदी की चेन पहनी जाती है असल में वह कुछ नसों के पॉइंट्स को दबाती है । वह पॉइंट्स पेट की बीमारियों और उससे जुड़ी नसों पार काम करता है यानि की वह एक्यूपंचर का काम करत है । ऐसे में इसको पहनने से न वजन बढ्ने की परेशानी आती है ना ही पेट से जुड़ी बीमारियो की । क्यों पहनी जाती है तगड़ी या चांदी की चेन कमर पर