×

मच्छरों को भगाने के लिए ऑयल

 

जयपुर। मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही मच्छरों की परेशानियां शुरू हो जाती है। इसमें मलेरिया वाले मच्छर तो सबसे खतरनाक होते है। इनसे बचने के लिए हम कई उपाए करते है फिर भी कहीं न कही मच्छर हमला बोल ही देते हैं जो हमारे लिए घातक सीध हो सकता है, आईए जानते कैसे हम कुछ तेल का इस्तेमाल कर मच्छरों के हमले से बच सकते हैं –

बता दें कि मच्छरों से बचने का सबसे अच्छा और सरल उपाय है एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना। मच्छरों का भयावह रूप तब सामने आता है जब इनसे सम्बन्धित बीमारियां हमें नुकसान पहुंचाती हैं और कभी कभी जानलेवा भी सिद्ध होती हैं। मच्छरों के काटने से बहुत सी बीमारियां हो सकती हैं, जैसे- डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि।

मच्छरों से बचाव के लिए इन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है जो हमें कोई नुकसान पहुंचाए बिना हमारी मदद कर सकता हैं –

आप मच्छर और खटमल भगाने में के लिए लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह मच्छर और खटमल कोआपसे दूर करने में सक्षम होता है। वहीं मच्छरों को भगाने में तुलसी का तेल बेहद प्रभावी उपाय है। इसमें कीट-प्रतिरोधक क्षमता होती है जिसके इस्तेमाल के बाद मच्छर आपसे दूर रहते हैं।

बता दें कि सौंफ इसेंशियल ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। मच्छरों से सुरक्षा के लिए सौंफ के तेल का इस्तेमाल करना काफी प्रभावी होता है। पिपरमिंट ऑयल की गंध मच्छरों और खटमल को आपसे दूर रखने में मददगार होती है। सिर्फ मच्छरों से बचाव में ही नहीं, आप इसका इस्तेमाल दर्द से राहत पाने के लिए भी कर सकते हैं।

इसेंशियल ऑयल की मदद से हम खतरनाक मच्छरोंं को दूर भगा सकते हैं, इसमें नींबू और यूकेलिप्टस का तेल, सिट्रोनेला आयल, लेमनग्रास ऑयल, सौंफ इसेंशियल ऑयल, पिपरमिंट ऑयल आदि ऑयल आपके लिए प्राकृतिक रूप से मददगार साबित होगें। मच्छरों को भगाने के लिए ऑयल