×

Corona infection:देश में कोरोना की दूसरी ​लहर, आप इन असामान्य लक्षणों का रखें ध्यान

 

जयपुर।आज विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता जा है।विश्व में अब तक करीब 6 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए है और लगभग 13 लाख 88 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं हमारे देश में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की संभावना बढ़ती जा रही है।हमारे देश में अब तक 92 लाख से अधिक लोग कोरोना के शिकार हो चुके है और 1 लाख 38 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इस कारण बढ़ता भारत में कोरोना संक्रमण—
बीते 10 माह से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी कोरोना वायरस को रोकने वाली प्रभावी वैक्सीन नहीं बनाए जाने के कारण विश्व में जनसंख्या में दूसरे नंबर पर होने के कारण भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने की संभावना बनी हुई है।इसके अलावा लॉकडाउन में दी गई ढ़ील और लोगों के द्वारा इस घातक वायरस के बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की पालना ठीक से ना करने के कारण भारत में अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है।

कोरोना से बचने के लिए इन लक्षणों का रखें खास ध्यान—
कोरोना महामारी जब से शुरू हुई है, तभी से वैज्ञानिक और मेडिकल एक्सपर्ट्स इसके लक्षणों के बारें में ध्यान रखकर बचाव करने की जानकारी दें रहें है।लेकिन कोरोना के लक्षणों की लिस्ट समय के साथ तेज़ी से बढ़ती जा रहीं है।कोरोना के कुछ सामान्य लक्षण आम फ्लू की तरह जैसे, नाक बहना, सर्दी—जुकाम, सुखी खांसी, गले में खराश और बुखार के तौर पर दिखाई देते है।लेकिन लगात्तार बदलते लक्षणों के कारण कोरोना से बचाव के लिए इसके असामन्य लक्षणों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है।जिनको अक्सर कई लोग नजरअंदाज कर देते है जैसे कि सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ, थकावट, सूंघने और स्वाद की शक्ति का ख़त्म होना, पेट से संबंधित परेशानी, आंखों में संक्रमण और भ्रम की स्थिति का होना कोरोना संक्रमित लोगों में पाएं गए असामान्य लक्षण माने गए है।