×

समय से पहले जन्मे बच्चे होते हैं व्यस्क होने पर 28 % तक कम रोमेंटिक

 

जयपुर । हर कोई चाहता है की उसका पार्टनर बहुत ही रोमेंटिक हो उसके साथ बहुत ही  सारा प्यार भरा समय बिताए । इस बात का पता तो हमको उनके सात्थ रह कर होई पता चलता है की वह ऐसा करते हैं की नहीं करते हैं उनका स्वभाव कैसा है । पर यदि हम आपको यह कहें की आप सिर्फ उसके जन्म के महीनो को जानकार ही उनके बारे में पता कर सकते हैं तो यह कैसा रहेगा ।

आपको लग रहा होगा की हम पागल हो गए हैं आज केसी बातें कर रहे हैं । पर यह बात सच है । आप मात्र किसी से से भी उसके जन्म के बारे में अब बस उसके जन्म के महीनों यानि माँ के गरभ्वावस्था के समय का पता लगा कर की वह कितने महीनों की गर्भावस्था मे जन्म है इस बारे में पता कर सकते हैं ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के मामले में अग्रणी देश है, जहां बहुत से शिशु 37 सप्ताह के गर्भ से पहले ही पैदा हो जाते हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहाई एक स्टडी में यह भी सामने आया है की जो बच्चे समय से पहले जन्म लेते हैं वह वयस्क होने पर 28% तक कम रोमेंटिक होते हैं ।

सूत्रों के अनुसार एक पत्रिका में छपे शोधपत्र के अनुसार, 44 लाख प्रतिभागियों पर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि जो लोग समय से पहले जन्म लेते हैं, उनमें रोमांटिक संबंध बनाने की संभावना 28 प्रतिशत कम मिली। इसके अलावा ऐसे लोगों में अन्य साधारण लोगों की अपेक्षाकृत माता-पिता बनने की संभावना भी 22 प्रतिशत कम पाई गई।