×

अगले तीस साल में मलेरिया होगा जड़ से खत्म

 

मलेरिया से दुनिया भर में हर साल लाखों मौते होती है , भारत में भी इस बीमारी से मरने वाले लोगो की संख्या बहुत ज़यादा है |इससे प्रभावित लोगो में बच्चों की संख्या ज़्यादा है  एक ताज़ा रिपोर्ट की माने तो अगले तीस साल में मलेरिया जड़ से खत्म किया जा सकता है , इसके लिए मच्छरों के अंदर पाए जाने वाले प्लासमोडियम परजीवी को खत्म करना होगा जिसकी वजह से ये रोग होता है | यह परजीवी लिवर और लाल ब्लड सेल्स को अटैक करता है | इससे एनिमिआ भी होता है |

मच्छर के काटने से होने वाले इस रोग के शुरूआत में हल्का बुखार , बदन दर्द , शरीर में कंपकपी जैसे लक्षण दिखाई देते है , अगर समय पर इलाज न किया जाए तो इससे जान तक जा सकती है | हालांकि 21वी सदी की शुरुआत से इस बिमारी से मरने वाले लोगो के आंकड़ों मे छत्तीस प्रतिशत तक की कमी आयी है लेकिन अमेरिका और अफ्रीका के कई देशों में इसके मरीज़ो की संख्या बढ़ रही है |

भारत में मलेरिया की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से कई कार्यक्रम समय समय पर चलाए जाते रहे है |बता दे की हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे होता है

मलेरिया से दुनिया भर में लांखों मौतें होती है जिसमे सबसे ज़्यादा संख्या बच्चों की होती है | एक ताज़ा रिपोर्ट की माने तो वर्ष २०५० तक दुनिया को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है अगले तीस साल में मलेरिया होगा जड़ से खत्म