×

क्या है ब्रोंकाइटिस की समस्या? सर्दी है इसका मुख्य कारण

 

 

जयपुर । आज ज्कल ना जाने क्या बीमारियाँ ;लोगों को हो रही है क्या खाये क्या नही सका फर्क भी बाद की बटर है आज तो हवा में ही इतना जहर घुला हुआ है की इसके कारण इंसान ना चाहते हुए भी बीमार हो रहा है । किसी को क्या बीमारी हो रही है किसी को क्या बीमारी हो रही है । कई कई बीमारियाँ तो ऐसी भी हैं जिनको हम सामान्य समझने की गलती कर बैठते हैं बाद में पछताने के अलावा हमारे पास कोई इलाज़ नही रह जाता है ।

आज हम ऐसी ही एक बीमारी ब्रोकाइटिस के बारे में बात कर रहे हैं । आपको यह बीमारी का नाम भी बहुत अतरंगी सा लग रहा होगा पर ऐसा नही है आयाह बीमारी कोई अतरंगी नही है बल्कि यह बीमारी लगभग हर 3 लोगों में से किसी न किसी एक को देखने को मिल जाएगी । यह बीमआरी है एक प्रकार का लंग इन्फेक्शन । आइये जानते हैं इस बीमारी के बारे में ।

जब श्वासनली तथा इसकी शाखाओं में संक्रमण या एलर्जी के कारण सूजन आने के कारण श्वास संबंधी समस्या होती है तो उस स्थिति को ब्रोंकाइटिस कहते हैं। यह सर्दियों की एक आम समस्या है।

ब्रोंकाइटिस में अकसर गले और श्वास नली में अत्यधिक दर्द होता है। शुरुआती दौर में तो यह केवल गर्म भाप लेने से भी सही हो जाता है लेकिन अगर समस्या बढ़ जाए तो दवाई लेनी चाहिए।

क्या है इसके लक्षण ?

  • खांसी के साथ बहुत गाढ़ा व हरे रंग का बलगम आना
  • नाक बहना या बंद होना
  • बदन दर्द होना
  • बार-बार छाती में जलन
  • बुखार या ठंड लगना
  • लगातार काफी देर होना
  • सांस फूलना
  • सांस लेते समय छाती में घरघराहट की आवाज होना

क्या है इस बीमारी के होने का कारण ?

  • सीने में स्थित श्वांस नली और उसकी शाखाओं में बार-बार होने वाला इंफेक्शन।
  • न्यूमोनिया भी ब्रोंकाइटिस का मुख्य कारण होती है।
  • टी.बी. का इंफेक्शन भी इसका एक प्रमुख कारण होता है। अगर शुरुआत में ही टी.बी. इंफेक्शन का समुचित इलाज हो जाए तो ब्रोंकाइटिस से बचा जा सकता है।
  • कुछ लोगों में यह रोग जन्मजात होता है।
  • इसके अलावा ऐंटीट्रिप्सिन नामक एंजाइम की कमी, रयूमेटाइड ऑर्थराइटिस और अन्य आटोइम्यून बीमारियां भी ब्रोंकाइटिस का कारण बनती हैं।
  • बैक्टीरिया या विषाणु का संक्रमण भी ब्रोंकाइटिस का कारण हो सकता हैं।
  • धूम्रपान और वायु प्रदूषण के कारण भी यह बीमारी हो सकती है।
  • वायु में किसी चीज से एलर्जी जैसे पराग कण इत्यादि भी ब्रोंकाइटिस का कारण हो सकते हैं।

 

जब श्वासनली तथा इसकी शाखाओं में संक्रमण या एलर्जी के कारण सूजन आने के कारण श्वास संबंधी समस्या होती है तो उस स्थिति को ब्रोंकाइटिस कहते हैं। यह सर्दियों की एक आम समस्या है।सीने में स्थित श्वांस नली और उसकी शाखाओं में बार-बार होने वाला इंफेक्शन ,न्यूमोनिया भी ब्रोंकाइटिस का मुख्य कारण होती है। क्या है ब्रोंकाइटिस की समस्या? सर्दी है इसका मुख्य कारण