×

बैंगन की सब्जी का सेवन, इन 4 लोगों के लिए है जहर के समान

 

जयपुर । बैंगन की सब्जी हो या बैगन का भरता किसको पसंद नहीं होता । बैगन को खान में बच्चे वैसे बहुत नखरे दिखते है लेकिन अगर बात भरते की हो तो वो बहुत शोख से खा लेते हैं । जिनको आयरन की कमी हो उनको तो यह बहुत फायदे करता है पर आज हम आपको बताएँगे की इसके सेवन को किन लोगों को नहीं करना चाहिए । अब आप कहेंगे की अभी तो बैगन की तारीफ की जा रही थी तो इसको खाने में कैसा परहेज पर ऐसा नहीं है कुछ लोग हैं जिनको बैगन का सेवन करने से पहले ध्यान रखने की जरुरत होती है। 

आज हम बात करेंगे की ऐसा क्या है की जिसकी वजह से यह कुछ लोगों के लिए इसका सेवन जहर के समान है , आइये जानते हैं किन लोगों को बैगन नहीं खाना चाहिए ।

बैगन की तासीर गरम होती है यह बहुत ज्यादा गरम होता है । इसलिए इसका सेवन बहुत सोच समझ कर करना चाहिये ।

  1. गर्भवती महिला को बैगन का सेवन नहीं करना चाहिए यह मूत्रवर्धक होता है और साथ ही काफी गरम भी होता है जिसकी वजह से भ्रूण को नुकसान हो सकता है ।
  2. जिन लोगों को किसी प्रकार की दवाई चल रही हो उनको इसका सेवन नहीं करना चाहिए इसके सेवन से दवा असर नहीं करती है ।
  3. महिलाओं को या लड़कियों को इसका सेवन कम ही करना चाहिए इसके सेवन से उनको समय से पहले ही मासिक धर्म आने की समस्या होने की आसंका बढ़ जाती है ।
  4. जिन लोगों को कब्ज ,बवासीर की समस्या हो उसको खास तौर पर इसके सेवन से बचना चाहिए इसका सेवन इनकी समस्या और भी बढ़ा देगा ।