×

बादाम को ना खाएं इस तरह से वरना भुगतने पड़ सकते है बुरे नतीजे

 

जयपुर| हम जानते हैं की बादाम खाना हमारे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के स्वास्थ के लिए बहुत लाभदायक होता है पर कई बार लोग बादाम को खाने में कई तरही की लापरवाहियां करते हैं जिससे उनके स्वास्थ को हानि पहुंच सकती है खासतौर से जो लोग बादाम को चबा कर खाते हैं उन्हें ज़रूर बादाम का सेवन सावधानी के साथ करना चाहिए|

कई बार जब हम बाहर का या पैकेट वाला बादाम लेकर आते हैं तो अक्सर लापरवाही में आकर हम उस पैकेट की एक्सपायरी डेट नहीं देखते या फिर गलत पैकेजिंग पर ध्यान नहीं दे पाते पर आपको बता दें कि ऐसे पैकेट्स के बादाम पूरी तरह से सुरक्षीर नहीं होते क्यूंकि इसमें कई बार कीड़े भी निकल आते हैं जो अगर आप बिना देते चबा चबाकर बादाम खाते हैं तो ये कीड़े भी बादाम के साथ साथ आपके पेट में चले जाते हैं|

इन कीड़ों के वजह से आपके पेट को काफी नुकसान पहुंच सकता है और हो सकता है कि इससे आपके पेट में किसी प्रकार का इन्फेक्शन भी हो जाये इसलिए आप जब भी बादाम खाएं तो उसे एक बार चेक कर के ज़रूर खाएं|

बादाम में कीड़े हैं या नहीं इस बात पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल काम है पर आप कुछ बातों पर ध्यान देकर इस बात का पता लगा सकते हैं कि इस बादाम में कीड़े होने की आशंका है या नहीं| जो बादाम अकार में छोटे होते हैं उन बादामों में कीड़े होने के ज़्यादा चान्सेस होते हैं और साथ ही कीड़े लगे हुए कुछ बादाम सिकुड़ भी जाते हैं और साथ ही कीड़ों के खाये होने की वजह से बादामों के ऊपर सफ़ेद चूरे दिखाई देते हैं|

आप जब भी बादाम खाएं तो उसे अच्छे से चेक कर के ज़रूर खाएं क्यूंकि अगर यह कीड़े आपके पेट में चले गए तो इसके कारण आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है|