×

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक- बिंघमटन यूनिवर्सिटी के शोध के नतीजों में खुलासा

 

हमेशा से लोग कहते आ रहे है अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। समाज में ऐसी आम राय है कि शराब इंसान को धीमा बना देता है और इससे उसकी कार्यक्षमता बुरी तरह से प्रभावित होते है। वही ज्यादा मात्रा में अल्कोहल का सेवन कई तरह के बीमारियों का कारण भी बनता है। अब वैज्ञानिको ने भी शोध के नतीजों में खुलासा किया है कि शराब सेहत के लिए खतरनाक होता हैं। कॉलेज के छात्रों को खराब जीवनशैली के कुचक्र में उलझा कर शराब दुनियाभर के छात्रों का जीवन बर्बाद कर रहा है। इसके अधिक सेवन से मानसिक तनाव और कम नींद की शिकायत होने लगती है। अमेरिका की बिंघमटन यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने विश्वविद्यालयों के 558 छात्र-छात्राओं पर एक शोध किया है जिसमे वैज्ञानिको ने पाया कि ज्यादा मात्रा में अल्कोहल का सेवन करने से छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुस्ती आती है और मानसिक रूप से भी तनावग्रस्त रहते हैं। ये छात्र नींद न आने से भी परेशान थे। प्रोफेसर लीना कहती हैं रोबस्ट डाटा-मीनिंग तकनीक के जरिए ऐसे छात्रों की पहचान की गयी जो मादक द्रव्य के सेवन समाज से कटे हुए थे। कम नींद और मानसिक तनाव से उनके व्यवहार में भी काफी बदलाव देखा गया। बता दे कि लीवर की बीमारी सिरोसिस शराब की वजह से होने वाली सबसे खतरनाक बीमार है। इसके अलावा शराब की वजह से डिमेंशिया यानी पागलपन ,एनीमिया ,कैंसर,हृदय रोग,सोरायसिस जैसी खतरनाक बीमारिया भी होती है जिनके वजह से लाखो लोग हर साल दुनिया के तमाम हिस्सों में मरते है। गौरतलब है कि शराब के अधिक उपयोग से मुंह, गले, ग्रासनली, लीवर, स्तन, पेट और मलाशय के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।