×

कपूर का उपयोग  बन सकता है आपके लिए ठंड में कई बीमारियों का काल

 

 

जयपुर । कपूर का नाम हम सभी ने सुना है कभी न कभी इसको पूजा में काम में भी लिया है । कपूर का पुजा करते वक्त बहुत महत्व बताया गया है । हिन्दू धर्म में कोई भी पूजा इसके बिना बिलकुल अधूरी मानी जाती है । पर क्या कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों है की इसको पूजा में इतना महत्व दिया गया है ।

कपूर को इतना मान दिया गया है की भगवान राम और शिक को कपूर के समान गौरा वर्ण लिए हुए बताया गया है । पर क्या आप जानते हैं की इसका पूजा में किसी कारण से इतना महत्व है । जी हाँ असल में कपूर एक औषधि है । जिसके कारण इसको इतना मनत्व दिया गया है ।

सर्दियों में इसका उपयोग बहुत ही अच्छा होता है इससे आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार होने से बचते हैं इसके साथ ही आप कई बीमारियों को इसका इस्तेमाल कर के दूर भी कर सकते है । अब अप सोच रहे होंगे ऐसा सर्दी में ही क्यों तो हम आपको बताते हैं क्यों ?

सर्दियों में संकरम्न वाली बीमारियाँ बौट ज्यादा होती है इसके साथ ही हम हमेशा कमरे में बिस्तर में ही दुयबके रहते हैं जिसके कारण जर्मस का बढ्न भी बहुत लाजमी होता है इसके साथ ही सांस से जुड़ा संक्रामण भी इसी समय ज्यादा होता है ऐसे में कपूर इन सभी परेशानीयों को दूर करने का काम करता है ।

कपूर में एंटीबायोटिक एंटी इनफ्लेमेतरि , एंटीफंगा गुण पाया जाता है । इसका इस्तेमाल स्किन पर हो रही परेशानियों जैसे की खुजली स्किन का ड्राय होना , स्किन पाए फंगल इनफेशन का होना इन सबबी को नारियल या सारसो के तेल में मिला कर उपयोग करने से दूर किया जा सकता है ।

 

 

कपूर में एंटीबायोटिक एंटी इनफ्लेमेतरि , एंटीफंगा गुण पाया जाता है । इसका इस्तेमाल स्किन पर हो रही परेशानियों जैसे की खुजली स्किन का ड्राय होना , स्किन पाए फंगल इनफेशन का होना इन सबबी को नारियल या सारसो के तेल में मिला कर उपयोग करने से दूर किया जा सकता है ।इसके साथ ही यह सांस से जुडी परेशानियों का भी नाश करने का काम करता है। कपूर का उपयोग  बन सकता है आपके लिए ठंड में कई बीमारियों का काल