×

चेहरे की जिद्दी झाइयों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये फेस मास्क

 

हर लड़की की चाह सुंदर व बेदाग स्किन पाना होती है। लेकिन चेहरे पर धूल-मिट्टी पड़ने, गलत खानपान व हार्मोंस असंतुलन के कारण स्किन संबंधी परेशानियां होने लगती है। जिसमे चेहरे पर झाइयां होना एक आम समस्या है। झाइयां गालों व नाक के आसापास नीले व काले रंग के निशान होते हैं। हालाँकि इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन उनमें कई तरह के कैमिकल्स होने से साइड इफेक्ट होने का खतरा अधिक रहता है। तो ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक चीजों से बने फेसपैक के बारे में बताते हैं जिसे लगाने से करीब 1 महीने में आपको जिद्दी झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा।

सामग्री

  • काली उड़द दाल- 3 बड़े चम्मच
  • कच्चा दूध- आवश्यकता अनुसार
  • विटामिन-ई कैप्सूल- 1 

विधि

  • सबसे पहले एक कटोरी में दाल और दूध डालकर 3-4 घंटों तक भिगोएं।
  • फिर अब इसमें से एक्सट्रा दूध निकालकर दाल पीस लें।
  • बस आपका फेसपैक बनकर तैयार है।

इसे कैसे लगाना चाहिए 

  • इसे लगाने के लिए सबसे पहले मेकअप रिमूवर या गुलाब जल से चेहरा साफ करें।
  • इसके बाद तैयार फेसपैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
  • और फिर 20 मिनट या सूखने तक इसे लगा रहने दें।
  • अब फिर हल्के हाथों से इसे रगड़ते हुए उतार लें।
  • और बाद में ताजे या ठंडे पानी से इसे साफ कर लें।
  • अब चेहरे को तौलिए से साफ करे कोई क्रीम या एलोवेरा जेल लगाएं।

उदड़ दाल फेसपैक लगाने के फायदे

  • उदड़ दाल एक नैचुरली एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होती है। इससे तैयार फेसपैक लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलता है।  
  • विटामिन ई ऑयल और दूध डेड स्किन सेल्स को साफ करके झाइयां कम करने व चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है।
  • इस फेसपैक को लगाने से चेहरे पर पड़ी झाइयां धीरे-धीरे कम होने लगती है। साथ ही त्वचा का रुखापन दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहने में मदद मिलती है। ऐसे में आप साफ, निखरी, मुलायम व जवां स्किन के लिए इस फेसपैक को लगा सकती है।