iPhone का कौन-सा पार्ट सबसे महंगा, जिसके चलते लाखों में पहुंच जाती है कीमत? आईफोन वाले भी नहीं जानते
मोबाइल न्यूज़ डेस्क - टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन का बाजार फल-फूल रहा है। नई तकनीक और एडवांस फीचर्स की वजह से कुछ ही महीनों में आपको अपना स्मार्टफोन पुराना दिखने लगता है। वैसे तो Android मोबाइल ने दुनिया पर कब्जा कर लिया है, लेकिन Apple के iPhone का सबसे ज्यादा क्रेज है। iPhones अपने खास फीचर्स और डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं आज आईफोन एक स्टेटस सिंबल भी बन गया है। यही वजह है कि हर कोई आईफोन खरीदना चाहता है, लेकिन हर किसी का यह सपना हकीकत नहीं बन पाता। इसकी सबसे बड़ी वजह आईफोन की कीमत है। आईफोन की कीमत के चलते हर किसी के लिए इसे खरीदना संभव नहीं होता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल के आईफोन इतने महंगे क्यों होते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, आईफोन के महंगे होने की वजह इसके महंगे पार्ट्स हैं।
सबसे महंगे आईफोन पार्ट्स
आईएचएस मार्किट के विश्लेषण के मुताबिक, आईफोन में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की कीमत 370.25 डॉलर (करीब 30,575 रुपये) है। इसका अब तक का सबसे महंगा हिस्सा नई OLED स्क्रीन है, जिसकी कीमत $110 (लगभग 9,000 रुपये) है। इसके बाद दूसरा सबसे महंगा पार्ट स्टील एनक्लोजर है। इसकी कीमत 61 डॉलर (करीब 5000 रुपये) है। वहीं, फोन में इस्तेमाल होने वाले रियर डुअल-लेंस कैमरा मॉड्यूल की कीमत 35 डॉलर (करीब 2900 रुपये) है। इसके अलावा डिवाइस में मिलने वाले पार्ट्स भी महंगे होते हैं।
आईफोन के फीचर्स
आईफोन में OLED डिस्प्ले, फास्ट प्रोसेसर और पतले बेजल्स जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसका डिजाइन भी कमाल का है। IPhone का हार्डवेयर तेज और नवीनतम है। आईफोन में कंपनी अपना बनाया हुआ प्रोसेसर इस्तेमाल करती है। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम भी Apple का ही है जिसे IOS के नाम से जाना जाता है।
उपकरणों की मांग बनी हुई है
आपको बता दें कि आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है। आईफोन को सबसे लग्जरी डिवाइस के तौर पर जाना जाता है। आईफोन दुनिया का इकलौता ऐसा स्मार्टफोन है, जो महंगा होने के बावजूद बाजार में लॉन्च होते ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है।
आईफोन 15 की तैयारी
आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल iPhone 14 फोन लॉन्च किया था और iPhone 15 पर काम कर रही है। Apple के चाहने वाले जो iPhone 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फोन को लेकर आए दिन लीक्स सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नए फोन के डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन को कई अपग्रेड भी मिलने वाले हैं।